एनडीटीवी से खास बातचीत में भोपाल जेल के हेड जेलर एलकेएस भदौरिया ने कहा- हमारी जेल में सिमी के 29 लोग हैं, सिमी के इतने कैदी एक जगह होंगे तो ऐसी घटना होगी ही. हालांकि भदौरिया ने यहां यह भी माना कि प्रशासन के स्तर पर गलती हुई है.
भदौरिया ने कहा, 'हम चाहते थे सिमी के इतने कैदी एकसाथ यहां नहीं रहें. हमने उन कैदियों को दूसरी जेलों में भेजने की भी काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरी जगह भेजा नहीं जा सका.'
No comments:
Post a Comment