Tuesday, 1 November 2016

सिमी से जुड़े इतने कैदी एक जेल में होंगे तो यही होगा : एनडीटीवी से भोपाल जेल के जेलर

खास बातें

  1. सिमी से जुड़े आठ विचाराधीन कैदी रविवार को जेल से भाग गए थे
  2. जेल गार्ड को मारकर भागे इन कैदियों को कुछ ही घंटों बाद मार गिराया गया
  3. हालांकि अब सामने आए कुछ वीडियो में मुठभेड़ को लेकर सवाल उठ रहे हैं
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े आठ विचाराधीन कैदियों के फरार होने के मामले में भोपाल जेल के प्रमुख जेल अधीक्षक का कहना है कि यह घटना तो होनी ही थी.

एनडीटीवी से खास बातचीत में भोपाल जेल के हेड जेलर एलकेएस भदौरिया ने कहा- हमारी जेल में सिमी के 29 लोग हैं, सिमी के इतने कैदी एक जगह होंगे तो ऐसी घटना होगी ही. हालांकि भदौरिया ने यहां यह भी माना कि प्रशासन के स्तर पर गलती हुई है.

भदौरिया ने कहा, 'हम चाहते थे सिमी के इतने कैदी एकसाथ यहां नहीं रहें. हमने उन कैदियों को दूसरी जेलों में भेजने की भी काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरी जगह भेजा नहीं जा सका.'


No comments:

Post a Comment