नई दिल्ली: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आज 43 साल की हो गई हैं लेकिन उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर हैं. वह आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं जितनी तब लगती थीं जब कई देशों की सुंदरियों को हराकर 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था.
मंगलुरु में 1 नवंबर 1973 को जन्मीं ऐश्वर्या राय आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने एक इंस्टिट्यूट में एडमिशन भी ले लिया था लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए बाद में उन्होंने वह कोर्स बीच में ही छोड़ दिया. आज ऐश्वर्या एक सफल अभिनेत्री हैं, एक बहुत ख्याल रखने वाली पत्नी और आराध्या नाम की एक प्यारी सी बच्ची की मां हैं. उन्होंने साल 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी की थी.
मिस वर्ल्ड बनने के बाद से अब तक ऐश्वर्या के जीवन में काफी कुछ बदल चुका है. नहीं बदला है तो केवल उनकी खूबसूरती. आइए देखते हैं बॉलीवुड की इस दीवा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.
हाल में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या और रणबीर कपूर के बीच इंटिमेट सीन्स फिल्माए गए हैं.
'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'रेनकोट', 'चोखेरबाली', 'ताल', 'मोहब्बतें', 'जोधा अकबर', 'खाकी', 'धूम 2' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं ऐश्वर्या राय की हालिया रिलीज़ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' है जिसमें वह एक शायरा के रूप में नज़र आ रही हैं.
No comments:
Post a Comment