Tuesday, 1 November 2016

मोदी ने सफारी में क्लिक किए PHOTOS, कहा- बाघ तो आंख से आंख मिलाने आ गया

रायपुर.छत्तीसगढ़ फाउंडेशन डे पर मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने नया रायपुर में एशिया के सबसे बड़े मैन मेड जंगल सफारी का लोकार्पण किया। बाद में जब सफारी घूमने निकले तो खुद कैमरा संभाला और फोटोग्राफी की। एक टाइगर की फोटो भी क्लिक की। इसी दौरान सीएम रमन सिंह ने मोदी की फोटो खींची। बाद में भाषण के दौरान पीएम ने कहा- "रमन सिंह ने जंगल सफारी घुमाया, बाघ आंख से आंख मिलाने आ गया।" इस पर सीएम हंसने लगे। कैसा है जंगल सफारी...

- सफारी के लिए खास गाड़ियां हैं। इनमें शीशे और जालियां लगी हैं। सफारी के अंदरूनी हिस्से में शेर और भालू भी खुले में घूमते नजर आएंगे।
- 800 हेक्टेयर में फैले जंगल सफारी का निर्माण 2012 में शुरू हुआ था। 200 करोड़ खर्च हुए हैं।
- इसमें टाइगर, हिरण, हर्बीवोर और लॉयन सफारी बनाए गए हैं।
- 131 एकड़ में फैला खंडवा जलाशय भी है। इससे सफारी की खूबसूरती बहुत बढ़ गई है।
- जलाशय के बीच नेस्टिंग आइलैंड डेवलप किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment